Umesh Yadav, who made a superb comeback in the team in Pune, insists there is healthy competition among the fast bowlers in the Indian Test squad. "These things (selection) aren't in my hands. I can't say, 'no, I need to play every Test match'. All the bowlers are good, all of them are doing well, and there's healthy competition. Whoever does well will keep playing. At some stage, each of us will get chances, and when that happens, I need to be ready, positive, and focused," Umesh said.
उमेश यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की. कमबैक टेस्ट मैच में उमेश यादव ने कुल 6 विकेट चटकाए और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका भी निभाई. उमेश यादव ने मैच के बाद बताया कि आखिर कैसे भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने अपने चयन के बारे में भी बात की. उमेश ने कहा, " चयन मेरे हाथ में नहीं है. लेकिन, मेरा लक्ष्य हमेशा साफ़ रहता है कि मुझे मौके को कैसे भुनाना है. सभी गेंदबाज अच्छा कर रहे हैं. और हमलोगों के बीच में प्रतिस्पर्धा है. "
#UmeshYadav #INDvsSA #TeamIndia #PuneTest